दो पहिया वाहनों के ई एफ आई सिस्टम में फ्यूल पम्प टरबाईन
किस्म का होता है। फ्यूल सप्लाई मॉडयूल फ्यूल टैंक के अंदर बना होता है
जहाँ इसका काम फ्यूल टैंक से फ्यूल इंजेक्टर को सही मात्रा में निरंतर
फ्यूल की सप्लाई करना होता है।
फ्यूल फिल्टर: फ्यूल पम्प के बचाव के लिए प्री-फिल्टर लगा होता जो
फ्यूल में मिले हुए धूलकणों को आगे जाने से रोकता है। इसके अलावा फ्यूल
सप्लाई मॉड्यूल और फ्यूल इंजेक्टर के बीच एक बाहरी महीन फिल्टर भी
लगा रहता है।
प्रेशर रेगुलेटर: फ्यूल पम्प में फ्यूल प्रेशर रेगुलेटर होता है जो फ्यूल प्रेशर
कन्ट्रोल करता है।
प्रेशर रेगुलेटर: फ्यूल पम्प में फ्यूल प्रेशर रेगुलेटर होता है जो फ्यूल प्रेशर कन्ट्रोल करता है। लेवल सेन्सरः टैंक लेवल सेन्सर
एक मुड़ा हुआ सेन्सर है जिसमें एक फ्लोट तथा फ्लोटर आर्म होता है। स्कूटर तथा हाई-एंड मोटरसाईकिलों में अक्सर फ्यूल
सप्लाई मॉड्यूल ऊपर लगे होते हैं जबकि हल्के वजन की मोटरसाईकिलों में यह नीचे लगे होते हैं।
0 Comments