Tvs bs6 bike टेम्प्रेचर सेन्सर के कार्य करने का सिद्धांत
थरमिस्टर एक तरह का रेसिसटर होता है जिसका रेसिसटेंस तापमान के
साथबदलता रहता है।
AR=kAT
जहाँ
AR= रेसिसटेंस में बदलाव
AT= तापमान में बदलाव
K= रेसिसटेंस का फर्स्ट-ऑर्डर टेम्प्रेचर गुणक
एन टी सी : यदि किसी पदार्थ का तापमान बढ़ता है और उसका रेसिसटेंस घटता
है।
ऐसे पदार्थ
तापमान गुणक नेगेटिव होता है। जैसे कि R=-KAT
पी टी सी : यदि किसी पदार्थ का तापमान बढ़ता है और उसका रेसिसटेंस भी
बढ़ता
है ऐसे पदार्थ का तापमान गुणक पोज़िटिव होता है। जैसे कि R=+KAT
टेम्प्रेचर सेन्सर में इस्तेमाल किय गए पदार्थ:
सेरामिक पर धातु तार लगाना
ग्लास में धात के तार का समावेश
सेरामिक सब्सट्रेट पर प्लेटिनम की पतली परत
0 Comments