Ad Code

Responsive Advertisement

Tvs bs6 bike टेम्प्रेचर सेन्सर के कार्य करने का सिद्धांत

Tvs bs6 bike  टेम्प्रेचर सेन्सर के कार्य करने का सिद्धांत



थरमिस्टर एक तरह का रेसिसटर होता है जिसका रेसिसटेंस तापमान के
साथबदलता रहता है।
AR=kAT
जहाँ
AR= रेसिसटेंस में बदलाव
AT= तापमान में बदलाव
K= रेसिसटेंस का फर्स्ट-ऑर्डर टेम्प्रेचर गुणक
एन टी सी : यदि किसी पदार्थ का तापमान बढ़ता है और उसका रेसिसटेंस घटता
है।
ऐसे पदार्थ
तापमान गुणक नेगेटिव होता है। जैसे कि R=-KAT
पी टी सी : यदि किसी पदार्थ का तापमान बढ़ता है और उसका रेसिसटेंस भी
बढ़ता
है ऐसे पदार्थ का तापमान गुणक पोज़िटिव होता है। जैसे कि R=+KAT
टेम्प्रेचर सेन्सर में इस्तेमाल किय गए पदार्थ:
सेरामिक पर धातु तार लगाना
ग्लास में धात के तार का समावेश
सेरामिक सब्सट्रेट पर प्लेटिनम की पतली परत

Post a Comment

0 Comments