ऑक्सीजन सेन्सर (लैम्ब्डा सेन्सर)
एग्जॉस्ट गैस में ऑक्सीजन की मात्रा मापने से ई सी यू को कम्बस्चन चैम्बर में
एअर-फ्यूल रेशीओ को कन्ट्रोल करने के लिए जरूरी जानकारी मिलती है।
स्विचिंग टाइप लैम्ब्डा सेन्सर कम से ज्यादा ट्रांजिशन के दौरान सिग्नल देता है।
इससे स्टोईक्योमेट्रिक प्वाइंट (लैम्ब्डा = 1) की सही पहचान होती है।
लैडा क्या है?
----------------
चेम्बडा की वैल्यू वास्तविक एयर/फ्यूल रेशीओ (ए एफ आर) और स्टोईक्योमेट्रिक का रेशीओ है। पेट्रोल इंजन मे
एयर/फ्यूल रेशीओ 14.7.1 (A = 1) के बराबर होता है जब इंजन 'रिच" मिक्चर में चल रहा होता है तब < 1 और इंजन
एमिशन में अधजला फ्यूल होता है।
यदि पूरे फ्यूल को जलाने के लिए सही मात्रा में हवा उपलब्ध होती है तो उसे रेशीओ को स्टोईक्योमेट्रिक मिक्सचर कहते हैं।
जो रेशीओ स्टोईक्योमेट्रिक से कम होते है उसे "रिच" मिक्सचर कहते हैं। रिच मिक्सचर कम इफिशिएन्ट होता है, पर ज्यादा
पॉवर पैदा करता है और कम तापमान पर जलता है।
जो रेशीओ स्टोईक्योमेट्रिक से ज्यादा होते है उन्हें "लीन" मिक्सचर कहते हैं। लीन मिक्चर ज्यादा इफिशिएन्ट होता है पर
इससे इंजन डेमेज हो सकता है, समय से पहले घिस सकता है और अधिक मात्रा में नाइट्रोजन ऑक्साइड उत्पन्न कर सकता
सही एअर/फ्यूल रेशीओ कल्क्यूलेशन के लिए जलती हुई हवा में ऑक्सीजन के सही मात्रा का स्पष्टीकरण होना चाहिए।
क्योंकि यह उत्पन्न हुई भाप में या ओर ऑक्सीजन में डाइल्यूट हो सकती है।
0 Comments